डंडारी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरी डंडारी में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनमोहन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस स्वास्थ्य मेला में योग्य दंपत्तियों को अस्थाई गर्भनिरोधक साधन जैसे छाया, माला एन, ईजी पिल, निरोध आदि का वितरण किया गया एवं उन्हें परिवार नियोजन संबंधी जानकारी एवं उचित परामर्श दिया गया. परिवार नियोजन काउंसलर विकाश कुमार ने बताया कि यह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी और प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा और गर्भनिरोधक अस्थायी साधन का वितरण किया जाएगा. साथ ही निर्धारित तिथि को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया है कि शनिवार 12 जूलाई को महिला बंध्याकरण कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरी डंडारी पर किया गया है. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनमोहन कुमार सिंह के साथ-साथ बीसीएम पंकज कुमार, बीएमएई दिनेश कुमार, परिवार नियोजन काउंसलर विकाश कुमार, एलटी मुकेश कुमार, एसटीएस सुषमा, जीएनएम मधु कुमारी, मोना कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

