16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे देवघर के नाम से जाना जायेगा बाबा हरिगिरिधाम : खेल मंत्री

आधी-अधूरी तैयारी के बीच बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में शुक्रवार को श्रावणी मेला का उदघाटन किया गया.

गढ़पुरा. आधी-अधूरी तैयारी के बीच बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में शुक्रवार को श्रावणी मेला का उदघाटन किया गया. इसका विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, बखरी एसडीएम सह धाम समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ, पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, रामानंद राम, जिप सदस्य किरण कुमारी, प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, स्थानीय मुखिया इंदु देवी, सरपंच बेबी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार से खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बाबा हरिगिरिधाम दूसरा देवघर के नाम से जाना जायेगा. उन्होंने हरिगिरिधाम का तुलना देवघर से किया. उन्होंने काँवरिया पथ से गुजड़ने बाले भक्तों को आम लोगों से सेवा सहयोग करने का आग्रह किया. श्री मेहता ने कहा महादेव की पूजा सभी ने किया है जिसने जिस रूप में पूजा किया उसे वैसा ही वरदान दिया है. वह दिन दूर नही जब हरिगिरिधाम पुरे बिहार में चर्चित रहेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि महादेव की महिमा अपरंपार है. इनके बिना चाहे कोई भी काम संभव नहीं हो सकता है. हम सभी महादेव की कृपा से ही कोई भी काम करते हैं जिसमें सफलता मिलती है. जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने जिला परिषद योजना से मंदिर परिसर में फेवर ब्लॉक लगबाने, एक सामुदायिक भवन एवं एक यूनिट शौचालय ये सभी जिला परिषद के योजना से देने का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने मेला में सभी ग्रामीणों को सहयोग करने का अपील किया वहीं उन्होंने कहा कि जो भी अतिथि बाबा के दरबार में आते हैं और मंच से जो भी घोषणा करते हैं तो उन्हें उस वादे को निभाना भी चाहिये. पूर्व विधायक रामानंद राम ने कहा कि हरिगिरिधाम से हजारों लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मेला को और बेहतर बनाने के प्रयासरत है. भजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा ने कहा कि जबतक हम सभी प्रशासन का सहयोग नही करेंगे तो किसी भी बड़ा आयोजन करना असम्भव है. इस क्रम में धाम समिति के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया जबकि बाबा हरिगिरिधाम के नये अध्यक्ष बनने पर बखरी एसडीओ को गढ़पुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब दो दर्जन से अधिक युवाओं ने उन्हें चादर, फूल एवं गुलदस्ता से स्वागत किया. इधर अध्यक्षीय सम्बोधन के दौरान एसडीएम ने आम लोगों से एवं जनप्रतिनिधियों से श्रावणी मेला में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जबतक रहेंगे हरिगिरिधाम के विकास के लिए बेहतर करने का भरपूर प्रयास रहेगा. कार्यक्रम का मंच संचालन बीपीआरओ समीक्षा झा ने किया.

धाम परिसर में नहीं की गयी है लाइटिंग की व्यवस्था

जिला प्रशासन के अनुसार इस बार हरिगिरिधाम गढ़पुरा में बिहार में बेहतर श्रावणी मेला का आयोजन करने की बात तो कही है लेकिन उनके मंसूबे पर मेला ठेकेदार अभी से ही पानी फेरना शुरू कर दिया है. धाम परिसर में ना ही लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, ना ही सही लॉडिस्पीकर, ना ही कहीं तोरण द्वार और ना ही डिकोरेशन की व्यवस्था की गई है और ना ही सही तरिके से बेरीकेटिंग ही किया गया है. इससे लोगों में मेला ठेकेदार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. संवेदक के द्वारा सही तरीके से धाम परिसर में कुर्सी भी नहीं लगाई गई थी. जहां टेंडर में तीन सौ वीआईपी कुर्सी लगाने की बात थी वहीं लोगों के लिए साधारण प्लास्टिक की कुर्सी लगाई गई थी. इसके अलावे भी कई बिंदुओं पर संवेदक की सफलता दिखाई दे रही है. बीस सूत्री अध्यक्ष कमल किशोर झा ने अधिकारियों से आग्रह किया कि मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए ठेकेदार को कड़ा निर्देश देने की बात कहा. बताया गया कि अभी से ही मिला ठेकेदार कहिए रमैया रहा तो सोमवारी के दिन क्या स्थिति होगी. कई लोगों ने तो बताया कि ऐसी लचर व्यवस्था वाले ठेकेदार का टेंडर की राशि भी जिला प्रशासन को कटौती करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel