बरौनी. बरौनी जीआरपी पुलिस ने छिनतई गिरोह के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 15 अगस्त को छिनतई की घटना में फरार आरोपित फुलवड़िया थानाक्षेत्र पोखर मोहल्ला निवासी मो मुन्ना का पुत्र मो कयूम को दो हजार रुपये नकद राशि के साथ गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि जीआरपी पुलिस रेल परिसर में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

