14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले 48 घंटे में गंगा के जल स्तर में 27 सेमी की वृद्धि, गांवों में बढ़ रहा बाढ़ का पानी

नगर निगम क्षेत्र के पांच वार्डों में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 48 घंटों में शहरी क्षेत्रों के पांच वार्ड में 27 सेमी जलस्तर में वृद्धि दर्ज हुई है.

बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्र के पांच वार्डों में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 48 घंटों में शहरी क्षेत्रों के पांच वार्ड में 27 सेमी जलस्तर में वृद्धि दर्ज हुई है. शुक्रवार को 17 सेमी वृद्धि दर्ज हुई थी. वहीं शनिवार को फिर 10 सेमी जलस्तर में वृद्धि हो गयी. इस तरह से शहर में पानी घुसने के बाद पिछले 48 घंटों में 27 सेमी जल स्तर में वृद्धि हो गयी है. उक्त जलस्तर का आकलन हाथीदह के जलस्तर में हो रहे वृद्धि पर आधारित है. केंद्रीय जल आयोग के सूत्रों के मुताबिक जलस्तर में अभी भी वृद्धि का ही रुझान है. प्रतिदिन गंगा के जलस्तर में हो रहे वृद्धि के कारण पांचों वार्डों में बाढ़ की समस्या बढती जा रही है. यह एक राहत की बात है कि काफी तेज गति से जल स्तर में अब तक वृद्धि नहीं देखी गयी. नगर निगम क्षेत्र के लगभग 30 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में जी रहें हैं. वार्ड नंबर 18 पूरी तरह से वाढ के चपेट में हैं. वार्ड नंबर 18 की पार्षद निलम देवी ने कहा कि हमारे वार्ड के लगभग 10 हजार की आबादी बाढ़ की विभिषिका झेलने को मजबूर हैं. इसलिए वार्ड नंबर 18 को संपूर्ण रुप से वाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से करती हूं.वार्ड नंबर 18 को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र वार्ड घोषित किया जाए एवं बाढ़ से निजात के लिए समुचित उपाय हो. पशुओं के लिए चारा की मांग की है. वहीं जलस्तर बढ़ने से वार्ड नंबर पांच कमरुद्दीनपुर की भी लगभग आबादी बाढ़ की चपेट में हैं. शुक्रवार को बाढ़ का पानी जो पछियारी टोला मुख्य मार्ग तक थी वो बढ़कर अब कमरुद्दीन पुर चौक से थोड़ा पश्चिम तक पहुंच चुकी है. वार्ड नंबर चार की आधी आबादी बाढ़ से घिरे चुका है.वार्ड नंबर छह की भी बांध से पश्चिम तथा दक्षिण भाग भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है.वार्ड नंबर चार का कैलाशपुर भी बाढ़ के चपेट में है .वार्ड नंबर 17 का भी एक भाग बाढ़ की चपेट में आ गया है. पशुपालक किसान अपने पशुओं की जिंदगी बचाने के लिए ईश्वर से प्राथना कर रहें हैं पालतू पशुओं के लिए चारा का प्रबंध करना जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन चुकी है. शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा महापौर के साथ साथ जिला पदाधिकारी व मटिहानी विधायक के द्वारा भी किया गया है. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि हम लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं.नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित वार्डों में राहत कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं होगी. जिला प्रशासन से पशुचारा व त्रिपाल की भी अविलंब व्यवस्था करने की मांग की हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel