बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं रेलगाड़ियों के समयपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौनी एवं तेघड़ा सहित अन्य रेल परिसर से कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. ट्रेन संख्या 01666 में नन्दनी लगुनिया यार्ड पर चैन पुलिंग की घटना में 01 व्यक्ति को हाजीपुर से किया गया गिरफ्तार. वहीं मानसी में ट्रेन संख्या 12523 में मानसी यार्ड पर चैन पुलिंग की घटना, 01 व्यक्ति गिरफ्तार, बेगूसराय में ट्रेन संख्या 14037 में बेगूसराय यार्ड पर चैन पुलिंग की घटना, 01 व्यक्ति गिरफ्तार, बरौनी में ट्रेन संख्या 15204 में तेघड़ा–बरौनी खंड पर चैन पुलिंग की घटना, 01 व्यक्ति गिरफ्तार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. रेल प्रशासन ने दोहराया है कि अलार्म चेन पुलिंग की घटना न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है बल्कि इससे रेलगाड़ियों के समयपालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

