बखरी. बखरी मुख्य बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर बीते गुरुवार को झाबर मोटिया के शव को रखकर सड़क जाम करने, पुलिस के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवी आरोपियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में श्याम सुंदर राय के पुत्र राहुल कुमार, अरुण राय के पुत्र नीतीश राय, रामफल राय के पुत्र पवन राय, महावीर राय के पुत्र श्याम सुंदर राय एवं दयाराम केसरी के पुत्र नवीन कुमार केसरी शामिल हैं. थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों ने बीते दिन झाबर मोटिया के शव को कर्पूरी चौक पर रखकर घंटों सड़क जाम किया था. जाम स्थल पर पुलिस के समझाने पर न केवल गाली-गलौज की,बल्कि हाथापाई भी उतर आई थी.इससे आमजन को भारी परेशानी हुई एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के मामला में किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की छूट नहीं है.मालूम हो कि बीते बुधवार की देर रात बच्चों की मामूली विवाद में सुग्गा निवासी टुनटुन सदा उर्फ लफुआ ने त्रिशूल के सहारे झावर मोटिया को हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के थाना से भगाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर जमकर बबाल मचाया था. पुलिस ने सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करना शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

