14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग, एक को लगी गोली

थाना क्षेत्र के चम्मन टोल गांव में दो पक्षों के विवाद में गोली फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लग जाने से घायल हो गए जिसकी पहचान चम्मन टोल गांव निवासी स्व. लक्ष्मी यादव के पुत्र कृष्णनंदन यादव उर्फ कृष्णा दुहाब के रूप में हुई है.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के चम्मन टोल गांव में दो पक्षों के विवाद में गोली फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लग जाने से घायल हो गए जिसकी पहचान चम्मन टोल गांव निवासी स्व. लक्ष्मी यादव के पुत्र कृष्णनंदन यादव उर्फ कृष्णा दुहाब के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल भेजा और मामले की जांच में जुट गई.बताया जाता है कि चम्मन टोल गांव निवासी अल्हा यादव और घायल कृष्णा दुहाब के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है जिसमें दोनों जेल भी जा चुका है. रविवार को रास्ता पर आने-जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया जिसमें एक पक्ष द्वारा गोली चला देने से कृष्णा यादव को गोली लग गया जिसमें वह घायल हो गया.लोगों का कहना है कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में भी 4-5 फायरिंग किया और अंधेरा का बाढ़ का फायदा उठाते हुए नाव पर सवार होकर मथार दियारा के तरफ फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने अल्हा यादव के पुत्र पर गोली मारने का आरोप लगाया है जिसकी जांच में में जुट गई है.थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel