बखरी. बखरी थाना क्षेत्र में बीते 03 जुलाई को पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उक्त आरोपी कुछ समय बाद ही थाना से फरार हो गया.इस मामले में एसपी मनीष ने कार्रवाई की है. विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आरोपी टुनटुन सदा उर्फ लफुआ के भागने के समय थाना में ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी पुष्पलता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. हालांकि आरोपी को बाद में पुलिस ने फिर से अरेस्ट कर लिया. एसपी मनीष ने बताया कि 03 जुलाई को बखरी में उजान बाबा स्थान के पास इंद्रदेव राय उर्फ झावर मोटिया का हत्या कर दिया गया था. जांच के दौरान मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त सुग्गा मुशहरी के रहने वाले टुनटुन सदा उर्फ लफुआ को बहियार से पकड़ कर थाना पर लाया था. आरोपी थाना परिसर से हाथ से हथकड़ी का रस्सी सरका कर भाग गया. बाद में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे फिर से पकड़ लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी से मामले की जांच करायी गयी. बखरी थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को भागते हुए देखा गया है. जहां ओडी पदाधिकारी पुअनि पुष्पलता ड्यूटी पर थी. जिसकी लापरवाही से आरोपी फरार हुआ था.इस कारण तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस केंद्र बेगूसराय होगा. पुष्पलता को निलंबित करने के साथ ही बखरी थानाध्यक्ष से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

