23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हक के लिए कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष संघर्ष करने की जरूरत : मुरारी

बिहार अनुसचिविय कर्मचारी संघ जिला शाखा बेगूसराय का 10 वां जिला सम्मेलन कर्मयोगी सभागार,कर्मचारी भवन बेगूसराय में रंजीत कुमार, अजय कुमार, केशव कुमार के अध्यक्ष मंडली में संपन्न हुई.

बेगूसराय. बिहार अनुसचिविय कर्मचारी संघ जिला शाखा बेगूसराय का 10 वां जिला सम्मेलन कर्मयोगी सभागार,कर्मचारी भवन बेगूसराय में रंजीत कुमार, अजय कुमार, केशव कुमार के अध्यक्ष मंडली में संपन्न हुई. संचालन राज्य के मंत्री सुधीर कुमार गांधी ने किया. विधिवत उद्घाटन संघ के मुख्य संरक्षक घनश्याम पासवान, सम्मानित अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी सहित अन्य नेताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने अपने उद्घाटन भाषण में सरकार के कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी नीति पर तीखा प्रहार करते हुए कहा पूरे राज्य के हर कार्यालय में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मी सरकार के कार्यों को धरातल पर अमली जामा पहनाने वाला कर्मचारी है,लेकिन इनका वेतनमान सबसे निचले पायदान पर है. इन्हें न तो उचित वेतनमान, न तो पद सोपान के अनुसार एमएसपी का लाभ,न तो वरीय पद पर प्रोन्नति सहित अन्य लाभ दिया जाता है, जो सरकार का नकारात्मक रवैया है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों से अपने हक एवं अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया. सम्मेलन को सम्मानित अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, मुख्य संरक्षक घनश्याम पासवान, शंकर मोची, अनिल कुमार गुप्ता, रामानंद सागर, सुनील कुमार, सिकंदर कुमार, मनीष कुमार सहित संघ महासंघ के अन्य नेताओं ने अपने संबोधन में एकजुटता जाहिर करते हुए सम्मेलन की सफलता की शुभकामना व्यक्त किया. सम्मेलन में मनोज कुमार कोषाध्यक्ष द्वारा मंत्री एवं कोष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. दर्ज़नों प्रतिनिधि ने प्रतिवेदन पर अपने अपने विचार रखे. तदुपरांत सर्व समिति से मंत्री प्रतिवेदन एवं कोष प्रतिवेदन को पारित किया गया. मोहन मुरारी जिला मंत्री महासंघ एवं सुधीर कुमार गांधी मंत्री राज्य संघ के संयुक्त पर्यवेक्षण में सर्व सम्मति से अगले सत्र के लिए निम्नलिखित पदधारक का चयन किया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से अनुसचिविय कर्मचारी संघ के 10 सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग सरकार से की गई तथा राज्य संघ के निर्णय अनुसार 19 अगस्त को संध्या 6:00 बजे मशाल जुलूस एवं 20 अगस्त से अननिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel