बछवाड़ा. गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि होने के साथ ही बछवाड़ा प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बाढ़ का संकट फिर से गहराने लगा है. जिससे दियारा वासियों में भय का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. जिससे दियारा इलाके के जल ग्रहण क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही दियारे के पांच पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर बाढ़ का पानी फैल जाने से लोगों का आवागमन फिर से एक बार बाधित हो गया है. लगातार बढ़ रहे बाढ़ का पानी अब गांव के तरफ भी रुख करने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि दादुपुर पंचायत,विशनपुर पंचायत चमथा एक दो और चमथा तीन पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. एक सप्ताह पहले बाढ़ का पानी सड़क से उतरा ही था कि मंगलवार को फिर सड़क पर पानी फैल जाने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय में जाने आने में बाढ़ के पानी से होकर जाने को विवश होना पड़ रहा है. दूसरी ओर बाढ़ के कारण बंद पडे़ दियारे के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की पढाई पूरी तरह से बंद हैं. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय खोलने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन जलस्तर में वृद्धि होने से एक बार फिर से विद्यालय के बंद हो संकट मंडराने लगा है. स्थानीय मंजय कुमार,मुकेश कुमार यादव,फुलदेव राय, बैद्यनाथ यादव,शशि कुमार,संजय कुमार,अंजय कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिन पुर्व बाढ़ के कारण लोग अपने अपने अपने घर को छोड़कर मवेशियों व परिवार के लोगों को लेकर ऊंचे स्थान पर गये थे.बाढ़ की पानी में कमी होने व दियारे क्षेत्र में गांव से पानी निकलने के कारण आना शुरु किए थे. लेकिन पुन: एक बार फिर बाढ़ की स्थिति के कारण जो लौट कर घर आ चुके थे, वो फिर ऊंचे स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, जो गांव से बाहर ऊंचे स्थान पर है वो गांव आने का अपना इरादा बदल दिए हैं. उन्होंने कहा कि दियारे के लोगों की सबसे बड़ी समस्या मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करना है. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंगा बाढ़ की पानी फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. जिससे आम लोगों में दहशत व्याप्त हैं.गोरगामा ,बलहपुर एक, बलहपुर दो, खोरमपुर ,सिहमा, मटिहानी, रामदीरी दो, रामदीरी तीन,रामदीरी चार,रामदीरी एक में बाढ़ की पानी बढ़ना शुरू है. वहीं दूसरी ओर शाम्हो प्रखंड में भी दूसरी बार बाढ़ का पानी तेजी से पुैलने लगा है. अगर पानी की रफ्तार इसी गति से जारी रहा तो लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

