10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान का दूसरा रूप होते हैं चिकित्सक : कमांडर रविशंकर

मंगलवार को बरौनी निपनया में आयोजित 4 गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा आयोजित सीएटीसी-7 कैंप में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय ने 200 गर्ल्स कैडेट्स के बीच सेनेटरी पैड, एनर्जी ड्रिंक्स व बिस्किट का वितरण किया गया.

बेगूसराय. मंगलवार को बरौनी निपनया में आयोजित 4 गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा आयोजित सीएटीसी-7 कैंप में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय ने 200 गर्ल्स कैडेट्स के बीच सेनेटरी पैड, एनर्जी ड्रिंक्स व बिस्किट का वितरण किया गया. वही इस अवसर पर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ सारिका व सरोजनी एवं लायंस डॉ सपना भारती ने बच्चियों के बीच उनसे जुड़े मासिक चक्र से संबंधित समस्याओं व उनसे होने वाले बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में बताया. इस अवसर पर गर्ल्स कैडेट्स ने कई परेशानियों व बीमारियों के बारे में पूछा और उनसे जुड़ी जानकारियां हासिल किया. इस अवसर पर 4 गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडर वी रविशंकर ने कहा कि डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं. उनके द्वारा बताये गये बातों को हमे आत्मसात करने की जरूरत है. आज बच्चियों खुद के जीवन से जुड़े समस्याओं के बारे में इतने प्रश्नों को पूछा और डॉक्टर सारिका और सपना ने इतने अच्छे और सरल तरीके से उनसे जुड़ी जानकारियां दी, यह सुनकर बच्चियों को काफी अच्छा लगा. एनसीसी का मतलब एकता और अनुशासन बच्चियां यहां से सीखकर जा रही है. यही बच्चियां समाज को जागरूक करने का काम करेंगी. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय के सर्विस चेयरमैन अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ही समाज को जागरूक कर बेहतर बनाना है. ये बच्चियां यहां एनसीसी की ट्रेनिंग कर रही है ताकि निकट भविष्य में ये देश सेवा में अपना योगदान दे सकें. ऐसे बच्चियों के बीच आकर खुद में गौरव की अनुभूति प्राप्त हो रही है. मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वही इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय के अध्यक्ष संजीव मसकरा ने कहा कि यह काफी सुखद क्षण है कि बच्चों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए हमलोग एनसीसी कैंप में आये हैं. मैं धन्यवाद ज्ञापन करना चाहता हूं कैंप कमांडर वी रविशंकर समेत उनकी टीम का जिन्होंने हमें सेवा का मौका दिया. इस अवसर पर लायन अजय तलवार, लायन सतीश गुप्ता, एनसीसी से लेफ्टिनेंट तुषार झा, लेफ्टिनेंट अर्चना, अजीत, तुषार व ऑफिसर कुमारी गीतांजली , जेसीआइ दीक्षा कुमारी, एसम संजय कुमार समेत 500 कैडेट्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel