23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने बाढ़पीड़ितों से लिया फीडबैक, कम्युनिटी किचेन का भी किया निरीक्षण

डीएम तुषार सिंगला ने बीते रात में मटिहानी प्रखंड के गोरगामा पंचायत स्थित कौआकोल के समीप बांध एवं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.

बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला ने बीते रात में मटिहानी प्रखंड के गोरगामा पंचायत स्थित कौआकोल के समीप बांध एवं कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इसके बाद तेघड़ा प्रखंड के रातगांव में जल स्तर का जायजा लेने के साथ ही कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया गया. डीएम, उप विकास आयुक्त, आपदा पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं मटिहानी के बीडीओ और सीओ सहित अन्य पदाधिकारी के साथ सबसे पहले मटिहानी प्रखंड के गोरगामा पंचायत स्थित कौआकोल पहुंचे और बांध का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ कम्युनिटी किचन में बने खाना की गुणवत्ता की जांच बाढ़ पीड़ितों के साथ खाकर की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से सामुदायिक किचन में मिल रहे खाना, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अन्य सुविधा एवं जलस्तर के संबंध में जानकारी ली. मटिहानी के बाद डीएम सभी अधिकारियों के साथ तेघड़ा प्रखंड के रातगांव पहुंचे. यहां डीएम ने जल स्तर का जायजा लेने के साथ ही कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया. इसके बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द जाना तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सभी प्रभावित परिवार को जीआर की सूची जल्द ही मिलेगी. हम लोगों के पास करीब 94402 परिवार की सूची है. पिछले साल सभी परिवार को 7-7 हजार रुपए मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी. उम्मीद है इस बार भी सभी चिन्हित परिवार को राशि दी जाएगी. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, शासन-प्रशासन पीड़ितों के साथ है. अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पीड़ित के साथ खड़े हैं. सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं. आपदा के समय जो भी कार्य किए जाते हैं, उससे अच्छा मैसेज आता है. प्रभावित लोगों से फीडबैक लेकर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं. सामुदायिक नाव, पॉलीथिन शीट, पशु चारा की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री खुद हर पहलुओं पर संज्ञान लेकर आदेश दे रहे हैं, उसके अनुसार पालन कराया जा रहा है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं उसके बाद 2 दिन की छुट्टी है. सोमवार से सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाएंगे. उम्मीद है की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel