20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने विद्यालय लिपिक व परिचारी पद के 115 अभ्यर्थियों को दिये नियुक्ति पत्र

कारगिल भवन में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

बेगूसराय. कारगिल भवन में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने कुल 115 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सात सदस्यीय अनुकंपा समिति की बैठक की गयी. जिसमें शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों के आलोक में विद्यालय सहायकों, लिपिकों की बहाली से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा की गयी. जहां बेगूसराय जिले में कुल 177 नवस्थापित, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक पद पर विद्यालय सहायक, लिपिक की बहाली की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा उच्च विद्यालयों के रिक्त पदों की बहाली के लिये भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे. निर्धारित समय सीमा के भीतर जिले में अनुकम्पा केके लिये प्राप्त आवेदनों के आधार पर ओवरऑल मेधा सूची 22 जुलाई को प्रकाशित की गयी, 29 जुलाई को अंतिम मेधा सूची जारी की गयी. तत्पश्चात 144 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ मिलान कराया गया. जिसमें से 115 अभ्यर्थियों का कागजात पूर्ण पाने पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र पाने के उपरांत सभी अभ्यर्थी काफी खुश नजर आए, जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. साथ ही अपने दायित्व का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel