बेगूसराय. पुलिस केंद्र बेगूसराय में सुरक्षा प्रभाग विशेष शाखा बिहार, पटना के प्रशिक्षित पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा बेगूसराय एवं खगड़िया जिला के जिला स्तर पर गठित प्रशिक्षु सिपाहियों की टीमों को सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव, विधिवत संचालन एवं एंटी सबोटेज जांच से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. डीआइजी आशीष भारती ने प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत सभी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को डीइआजी श्री भारती ने अपने कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया. इस मौके पर डीआइजी ने 13 फरियादियों की फरियादें सुनकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

