बखरी. बखरी में भादो अमावस्या को श्री रानीसती दादी का उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. एक दिवसीय कार्यक्रम में लोग दिनभर भक्ती के रस में सराबोर रहे.कार्यक्रम स्थल पर दादी जी का मनमोहक दरबार व छवि सजाया गया था.प्रातः सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने पूजा अर्चना की गयी. तत्पश्चात मंगल पाठ का आयोजन हुआ. उत्सव का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन की बखरी शाखा के द्वारा किया गया था.पश्चिम बंगाल से पधारे सिंगर आशीष शर्मा द्वारा संगीतमय मंगल पाठ का संचालन किया गया. इस क्रम में उन्होंने श्री रानी सती दादी की महिमा का गुणगान करते हुए उनके विभिन्न प्रसंगों की चर्चा की, जहां दोपहर बाद के शानदार भजन संध्या में कलकत्ता की सुप्रसिद्ध गायिका नेहा गर्ग ने अपने प्यारे प्यारे भजनों से भक्तों को घंटों झुमाया और खूब तालियां बटोरीं. रहमत है मेरी भवानी की मुझ पर, तेरी चौखट पर,कितना प्यारा है शृंगार जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. झारखंड के सिंगर विकास कौशिक ने भी कई प्यारे प्यारे भजन प्रस्तुत किए.आयोजन के संयोजक अशोक तुलस्यान उर्फ ढप्पू जी तथा सचिव राजेश टमकोरिया ने कहा कि श्री रानीसती दादी कल्याणकारी बुद्धि प्रदान करती है.वे दुःख, दरिद्रता और भय हरने वाली देवी हैं. इस भव्य कार्यक्रम की सफलता में सुशील लोहारीवाल, उपाध्यक्ष अशोक तुलस्यान व अरुण टिबरेवाल, दीपक सुल्तानिया, प्रदीप नेमानी, अलका अग्रवाल, आशा बजाज,अमित सिंघानिया,कृष्ण मुरारी टिबरेवाल,सन्नी नेमानी,कुंजबिहारी अग्रवाल,अजय गोयनका, रणधीर तुलस्यान, रौनक पालड़ीवाल, सौरभ नेमानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अध्यक्षता राजेश अग्रवाल ने की. समापन पर महिलाओं को उपहार भेंट किया गया तथा रात्रि में महाप्रसाद का आयोजन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

