मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत में वर्षों से प्रतिक्षारत आगापुर- भरौल बलान नदी घाट पर ऊपरी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने नारियल फोड़ कर किया. पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास की खबर सुनते ही गांव कस्बों से लोगों की भीड़ शिलान्यास स्थल पर उमड़ पड़ी. लोगों में इतनी उत्साह था कि कड़ी धूप रहने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर घंटों तक डटे रहे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता समसा दो पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इजहार अंसारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने सम्मलित रुप से किया. बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का बेटा, भाई, भतीजा हूं. इस क्षेत्र का विकास ही हमारी मुख्य प्रमुखता रही हैं.उ न्होंनें कहा कि यह पुल लगाकर कुल 11 पुल का शिलान्यास अब तक कर चुके हैं. भाजपा के युवा नेता सत्यम कुमार ने कहा कि मंत्री सुरेंद्र मेहता बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदलने में शायद कोई कोर कसर नहीं छोड़े हैं. जिसका प्रतिफल हैं कि यहां की जनता की चाहत उनके प्रति अधिक बढ़ चुका हैं. समारोह को बछवाड़ा दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष नवनीत रंजन, बछवाड़ा उतरी के मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार, भगवानपुर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष हेमंत चौधरी, पूर्व सरपंच संजीव कुमार ईश्वर, मोहम्मद महबूब, नाथों पासवान, मंसूरचक प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य संजय महतो सहित अन्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास होना ऐतिहासिक कार्य है. बहुत ही लंबी समय से इस पुल निर्माण कार्य के लिए स्थानीय मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी से लेकर पूरे क्षेत्र के लोग आवाज उठा रहे थे. जो अब पूरी होने जा रहा है. पुल निर्माण कार्य का प्राक्कलित राशि -958.32.लाख हैं. खेल मंत्री ने सभी लोगों से कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ पुल का निर्माण कार्य करवाने में योगदान देने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

