10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधार के 1.23 लाख रुपये मांगने पर उपमुखिया के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

प्रखंड की समसा-एक पंचायत के जमालदीपुर गांव में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे शौच कर लौट रहे उपमुखिया ममता कुमारी के पति एवं जमालदीपुर गांव निवासी शिव शंकर महतो के 34 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार महतो को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया.

मंसूरचक. प्रखंड की समसा-एक पंचायत के जमालदीपुर गांव में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे शौच कर लौट रहे उपमुखिया ममता कुमारी के पति एवं जमालदीपुर गांव निवासी शिव शंकर महतो के 34 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार महतो को पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी बबलू कुमार महतो ने गोली लगने के बाद तेज आवाज में चिल्लाया. बबलू की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. अपराधी गोली चलाकर भागने में सफल रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ही मंसूरचक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिये ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ,अनिल कुमार सिंह,अजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर गहन जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर से दो खोखा पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया की जख्मी बबलू महतो ने अपने फर्द बयान में कहा कि पड़ोसी उत्तर प्रदेश निवासी रामगोपाल भारद्वाज, जो अनिता देवी के पति हैं को मकान बनाने के लिये तीन वर्ष पहले एक लाख तइस हजार रुपये दिया था. अधिक दिन होने पर जब बकाया राशि की मांग करने लगे तो उक्त लोग बराबर ही गाली देते हुए धमकी देना शुरू कर दिया. इसी दौरान 16 अगस्त के दिन जब बकाया रुपये की मांग की, तो फिर गालीगलौज, मारपीट करने को उतारू होकर बता देने की धमकी भी दिया था. धमकी के एक सप्ताह भी नहीं बीता और शनिवार की रात ही घटना का अंजाम दे दिया गया. थानाध्यक्ष ने गोली से जख्मी बबलू के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 90/25 के तहत मामला दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त अनीता देवी, सावित्री देवी, राम गोपाल भारद्वाज को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीकृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय रविवार के दिन भर उक्त घटना की तह तक जांच करते देखे गये. दूसरी तरफ उक्त घटना को लेकर गांव में विभिन्न तरह की चर्चायें की जा रही हैं. गांव में गोली कांड होने से ग्रामीण लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो चुका हैं लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीण लोगों से कहा कि आप सभी लोग दहशत मुक्त रहें. दोषी पर कड़ी कार्रवाई होना तय है.उन्होंने कहा उच्चको, अपराधियों से निपटने को पुलिस प्रशासन 24 घंटा तत्पर हैं. समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो इजहार अंसारी सहित अन्य ने उक्त घटना पर चिंता व्यक्त करते हुये इसे अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel