14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर दंगल प्रतियोगिता कराने का निर्णय

श्रीकृष्णा पूजा समिति, पहसारा में भव्य मेला का आयोजन होगा. मेले के आयोजन को लेकर शनिवार को मेला समिति की बैठक आयोजित की गयी.

नावकोठी. श्रीकृष्णा पूजा समिति, पहसारा में भव्य मेला का आयोजन होगा. मेले के आयोजन को लेकर शनिवार को मेला समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष वचनदेव कुमार ने की. बैठक में विभिन्न कार्यक्रम एवं आयोजन के साथ-साथ विधि व्यवस्था को लेकर अहम घोषणा हुई. संपूर्ण मेला क्षेत्र का निगरानी सीसीटीवी कैमरे से किया जायेगा. राष्ट्र स्तरीय का दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस दंगल प्रतियोगिता में बनारस, गोरखपुर, कैमूर, खगड़िया, रोहियार, एजनी परोरा एवं स्थानीय पहलवान भाग लेंगे. मेले में आकर्षण का केंद्र टावर झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, ड्रैगन, मिकी माउस एवं अन्य प्रकार के मनोरंजन एवं मीना बाजार लगाया जायेगा. 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव के शाम के भजन सम्राट भारत भूषण का कार्यक्रम एवं भगवान जन्मोत्सव के बाद विदेशिया नाच की व्यवस्था रहेगी. 17 अगस्त को मेले का उद्घाटन होगा. 02 बजे दिन से कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी. 18 और 19 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर के दंगल का होगी. रात्रि 18, 19 और 20 अगस्त को मथुरा वृंदावन का मशहूर रासलीला का आयोजन होगा. 21 अगस्त को स्टार नाइट शो में स्टार गायिका नेहा सिंह यादव,स्टार गायक नीरज सिंह, चांदनी मिश्रा का भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर मेला कमेटी उपाध्यक्ष लक्ष्मी सहनी, सचिव मृत्युंजय कुमार, कोषाध्यक्ष गोविंद अलबेला, महासचिव मोहन पोद्दार, मनीष कुमार, महेश कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद सिंह, अभिषेक, अंकित, रवि,विनोद सिंह, शुभम कुमार, सुनील कुमार, विकु कुमार, गोविंद झा एवं अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel