16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले को लेकर सीएस ने सिमरिया का किया निरीक्षण

बेगूसराय सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं डीआइओ डॉ गोपाल कुमार मिश्रा ने श्रावणी मेला को लेकर सीएचसी बरौनी, सिमरिया धाम सहित बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों का स्थल निरीक्षण किया.

बीहट. बेगूसराय सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं डीआइओ डॉ गोपाल कुमार मिश्रा ने श्रावणी मेला को लेकर सीएचसी बरौनी, सिमरिया धाम सहित बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ मनोज कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार को मेला के दौरान प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन करने, सिमरिया धाम में चिकित्सक दल के साथ एक 102 एंबुलेंस की तैनाती करने,जीरोमाइल गोलंबर, बथौली चौक पर एक-एक स्वास्थ्य दल तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य प्रमुख स्थानों पर भी स्वास्थ्य दल तैनात किया जायेगा. मेला के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कावंरियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हम सभी स्वास्थकर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी है. मौके पर पीएसआइ निपेंद्र कुमार, डीसीएम ऋषिकेश कुमार, प्रधान लिपिक अनिल पासवान, बीएमई प्रियदर्शी अनुराग, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, भूषण कुमार, सोनू कुमार, अनुसेवक धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel