बलिया. स्टेशन रोड स्थित कार्यालय से भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को मतदाता बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला. जो मार्च बलिया बाजार होते हुए पटेल चौक पर पहुंचा. जहां सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव इंद्रदेव राम ने की. सभा को संबोधित करते हुये माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार एवं चुनाव आयोग 2024 के मतदता सूची को जब फर्जी मान रही है तो पीएम मोदी सरकार बैध कैसे हैं. अवैध मोदी सरकार इस्तीफा दे नहीं तो मतदाता विशेष सघन पुरीक्षण कार्य पर तत्काल रोक लगाये. यह संविधान के मूल आधार पर हमला है. उन्होंने कहा कि मतदाता के पहचान से जुड़े आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, लाइसेंस को खारिज कर जो सबूत वोटर से मांगे गये हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि पिछ्ले दरवाजे से जनता पर एनआरसी थोपा जा रहा. भाकपा माले 01 से 31 जुलाई तक गांव पंचायत में जन अभियान को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी. यदि चुनाव आयोग निर्णय वापस नहीं लिया, तो 09 जुलाई को मजदूर के राष्ट्रीय आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा माले सहित महागठबंधन चक्काजाम करेगी. जुलूस में पार्टी जिला कमेटी सदस्य अमरजीत पासवान, एहतेशाम अहमद, इंसाफ मंच के जिला संयोजक सह अधिवक्ता, हरेराम साह, सैयद सोनवर, आइसा नेता रंजनीश कुमार, संजय ठाकुर, तपेशवर महतो, टारी रजक, नारायण राम, मो नौशाद, मो गुलाम शमदानी, राजेश मलाकार, शंकर रजक, गीता देवी, सुलेखा देवी, कविता देवी, मीना देवी, रीता देवी, सीता देवी, राजो देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

