22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतियोगिता के दौरान असामाजिक तत्वों ने बच्चों को पीटकर किया जख्मी

प्लस टू विद्यालय मटिहानी के मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कबड्डी हो रही थी.

मटिहानी. प्लस टू विद्यालय मटिहानी के मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कबड्डी हो रही थी. इसी बीच मैदान में असामाजिक तत्वों का झुंड प्रवेश कर गया और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाजी के बच्चों एवं सिहमा गंगा पार मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाजी के छात्र को बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, असामाजिक तत्वों ने खूब तांडव मचाया. प्रतियोगिता में बाधा डालने लगा. जिससे खेल को कैंसिल करना पड़ा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि इस खेल में पुलिस प्रशासन को नहीं रहने से खेल में असुविधा हुई. जिसके कारण विद्यालय खेल मैदान में असामाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर बच्चों के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष भी सदस्य होते हैं. उन्होंने कहा कि मटिहानी थाना प्रभारी को इस खेल में पुलिस प्रशासन को नियुक्त करना था, जबकि मैं कई बार उनको फोन से सूचना भी दी, लेकिन इस खेल मैदान में आना मुनासिब नहीं समझे. जिसके कारण से खेल प्रतियोगिता में बाधा हुई है. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मटिहानी,एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को खेल कराने के लिए एवं समुचित सुरक्षा कराने, और पुलिस प्रशासन की नियुक्ति करने के लिए लिखित आवेदन दिये हैं. इस मौके पर प्रधानाध्यापक चंद्रकांत, हरिकांत, पंकज कुमार राय , कंचन कुमारी,अरविंद कुमार, सुशील कुमार ,नवीन प्रसाद सिंह , योगेंद्र दास,अनिल पटेल, संजीव कुमार ,राजीव कुमार ,राजकुमार सिंह, सुबोध कुमार,भगवान राय, रामप्रवेश पासवान , रंजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, कमलेश कुमार, उदय पंडित आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel