बेगूसराय. जिले के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब बेगूसराय सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होगी. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर के सहयोग से 04 बेड वाले अत्याधुनिक वार्ड का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इस सुविधा की शुरुआत इसी महीने के अंत तक हो जाएगी. शुरुआत में 04 बेड के साथ यह सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे प्रतिदिन चार मरीजों को कीमोथेरेपी दी जा सकेगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस महीने के अंत तक इस सेवा की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी.
कैंसर मरीजों को मिलेगी यह सुविधा बिल्कुल फ्री
सबसे बड़ी राहत यह है कि मरीजों के लिए कीमोथेरेपी पूरी तरह नि:शुल्क होगी. इसके लिए ट्रेंड डॉक्टर्स और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी, ताकि मरीजों को सुरक्षित और बेहतर उपचार मिल सके. इस सुविधा के शुरू होने से अब जिले के गरीब तबके के मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए पटना, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. ना केवल बेगूसराय, बल्कि खगड़िया, मुंगेर और आसपास के जिलों के कैंसर पीड़ितों को भी इसका लाभ मिलेगा.सदर अस्पताल में होने वाले कार्य की मुख्य विशेषताएं
04 बेड से शुरू होगी कीमोथेरेपी सेवाकैंसर मरीजों के लिए नि:शुल्क सुविधाप्रतिदिन चार मरीज ले सकेंगे कीमोथेरेपीट्रेंड डॉक्टर व प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी तैनातबेगूसराय के साथ खगड़िया, मुंगेर और आसपास के जिलों को लाभपटना, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस नई सुविधा के तहत कैंसर मरीजों को घर के पास ही बेहतर और सुरक्षित उपचार मिलेगा. इससे मरीजों के समय और पैसों की बचत होगी, साथ ही लंबी यात्रा से होने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा. डॉ संजय कुमार सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, बेगूसरायडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

