मंसूरचक. प्रखंड के महेंद्रगंज गांव से पुलिस ने रविवार की रात उन्नीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफतार कर लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि उक्त युवक द्वारा लगातार शराब का धंधा करने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस उसे पर लगातार नजर रखी हुई थी. रविवार की रात गुप्त सूचना मिलने पर एएसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर महेन्द्रगंज निवासी राजकुमार साह के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया. उसके दुकान के पीछे स्थित बांसबाड़ी से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

