बेगूसराय. एनएच-31 फोरलेन पर मंगलवार को होमगार्ड के जवानों से भरी बस पलटने से 25 से अधिक जवान घायल हो गये. बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. घटना लाखो थाना क्षेत्र में इनियार ढ़ाला के समीप की है. मृतक महिला खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित सनडीहा गांव के रहने वाले रणवीर यादव की पत्नी रोशनी देवी (30 वर्ष) है. हादसे में रणवीर यादव (35 वर्ष) एवं उसका पुत्र निशांत कुमार (10 वर्ष) घायल है. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदानंदपुर कॉलेज पर स्थित कैंप से 40 होमगार्ड जवानों को लेकर बस बेगूसराय आ रहा था. इसी दौरान इनियार ढ़ाला के समीप तेज गति से आ रही पुलिस बस और नियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी चपेट में बाइक सवार रणवीर यादव आ गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस एवं होमगार्ड के अन्य जवान मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से रणवीर यादव, उसकी पत्नी रोशनी देवी एवं पुत्र निशांत कुमार सहित कुछ होमगार्ड जवानों को बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जबकि कुछ जवानों को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति रणबीर कुमार यादव एवं पुत्र निशांत कुमार का इलाज चल रहा है. रणवीर यादव बाइक से पत्नी के साथ बेटा का इलाज कराने बेगूसराय आ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

