बेगूसराय. मंगलवार की रात से लापता मुर्गा दुकान के स्टॉफ की लाश बुधवार को पानी भरे गड्ढे से बरामद की गयी है. घटना नगर थाना क्षेत्र लोहिया नगर गुमटी के समीप की है. मृतक युवक बलिया के रहने वाले मो ओवैस का पुत्र मो फारूक (43 वर्ष) है. लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों की मांग पर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मो शाहिद ने बताया कि मेरा घर मूल रूप से बलिया थाना क्षेत्र का मंसूरचक है. पिताजी मो फारूक अपने ससुराल बेगूसराय बाजार के तिलक नगर में किराये पर रहते थे. वह कचहरी रोड स्थित किशोर चिकन सेंटर में मुर्गा काटने का काम करते थे. मंगलवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर आये और यहां से काटे गये मुर्गा का अवशिष्ट कचरा लेकर फेंकने के लिए लोहियानगर गुमटी के समीप गये थे. काफी देर बाद जब वापस नहीं आये, तो हम सभी लोग एवं दुकान के मालिक खोजने गये. रात 2:00 बजे तक खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला. सुबह में लाश मिलने की जानकारी मिली, तो हमलोग पहुंचे. जहां घटना हुई है, वहां पानी बहुत ही कम है. लग रहा है कि किसी ने धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करने आए मो सलीम ने बताया कि काटे गए मुर्गा का कचरा फेंकने गया था. इसी दौरान हादसा हुई है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सुबह में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

