13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फासीवाद लाकर संविधान को मिटाने की तैयारी कर रही है भाजपा : जब्बार आलम

सम्मेलन के दौरान डंडारी में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए डॉ उपेंद्र शाह ने की 12 लाख रुपये दान देने की घोषणा

बेगूसराय. मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते गुजरात मॉडल का ढकोसला दिखाकर अपने खतरनाक आरएसएस की विचारधारा को फैलाकर 2014 में सत्ता में आए.अभी आरएसएस और बीजेपी का विपक्ष मुक्त भारत बनाने की समझ है और इस समझ के साथ वह देश के अंदर फासिज्म विचारधारा स्थापित करने की कोशिश कर रही है. सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर लोकसभा के सहारे फासीवाद लाकर संविधान मिटाने की तैयारी कर रही है. नई फासिज्म शक्ति हमारे सारे लोकतांत्रिक अधिकार को कुचल देना चाहती है. उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर उद्घाटनकर्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ जब्बार आलम ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा हिटलरशाही नीति चलाकर विपक्षहीन भारत बनाने की तैयारी में है लेकिन अब भाजपा की शक्ति झुकती जा रही है और विपक्ष की शक्ति बढ़ती जा रही है.लोगों को समझ में आ गया है कि भारत में जब से भाजपा की सरकार बनी तब से प्रति व्यक्ति आय के मामले में अभी तक सबसे कम है. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा के खिलाफ अपना मूड बना लिया. पूर्व विधायक व सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि पूंजीवाद जब अपने सिद्धांत पर चलती है तो वह धीरे-धीरे खत्म हो जाती है इसलिए पूंजीवादी दल भाजपा और उनके सहयोगी दल अपने सिद्धांत पर चलकर गरीब मजदूर मेहनतकश और श्रमिक वर्गों का शोषण करके अपनी पूंजी बढ़ा रही है और सत्ता का सहारा लेकर देश के मेहनतकश मजदूरों की आवाज को कुचलना चाहती है.इसके खिलाफ हमारी पार्टी तैयार है राज्य और राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन में इन पमाम बातों पर चर्चा होगी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का बेगूसराय का प्रतिनिधि सम्मेलन बेगूसराय के दिनकर भवन में शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह के द्वारा झंडोतोलन के साथ हुआ. उसके बाद प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने किया. प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान,एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी,अनिल कुमार अंजान,पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी,दिलेर अफगन,मनोज पटेल,भूषण सिंह,विन्देश्वरी सहनी,टुनटुन दास,संजीव सिंह,अमरेश कुमार,सत्यम भारद्वाज,राकेश कुमार,लिलता देवी,राज किशोर सिंह,सत्यनारायण महतो,शिव सहनी,आशुतोष कुमार मुन्ना,खुर्शीद आलम,रेहान,एआइवाइएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा,सनातन सिंह,तनवीर अहमद सहित सैकड़ो लोग थे.प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान बखरी के विधायक माननीय सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में डंडारी निवासी डॉ उपेंद्र शाह द्वारा डंडारी प्रखंड में पार्टी ऑफिस के लिए 10 लाख की जमीन और भवन निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से 8 सितंबर से 12 सितंबर तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए 52 प्रतिनिधियों का चयन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel