चेरियाबरियारपुर. शनिवार की शाम मंझौल थाना क्षेत्र के चौथया टोला के समीप कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. हालांकि इस दौरान कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. कार के चालक ने बताया कि वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर उसी के अंदर बैठे हुए थे. तभी एक बाइक जो पहले से हाइ स्पीड और अनियंत्रित दिख रही थी. वह सामने से आकर कार को टक्कर मार दी. हालांकि गनीमत यह कि गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर भी चालक को मामूली चोटें आयी. उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक नशे में धुत्त लग रहे थे. स्थानीय लोगों ने जख्मी हालात में दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी पाकर पहुंची मंझौल थाना की पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एसएच- 55 पर दुर्घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. यह घटना बेगूसराय के मंझौल स्टेट हाईवे-55 पर पुराना गैस गोदाम के सामने की है. जहां कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर के बाद इलाके में अफ़रा तफरी माहौल कायम हो गया है. बता दें कि बेगूसराय – मंझौल पथ एसएच 55 रक्षाबंधन के दिन चलता फिरता जाम से परेशान रहा. इस कारण रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों और बहनों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

