बिहार: बेगुसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनियां ढाला स्थित एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के घटहो गांव निवासी राम नंदन राय का तीस वर्षीय पुत्र मनोज राय के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक अपनी बाइक पर सवार होकर बछवाड़ा से तेघड़ा की ओर जा रहा था, तभी बछवाड़ा तेघड़ा की ओर तीव्र गति से जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बहन के घर से जा रहा था ननिहाल
वहीं परिजनों ने बताया कि उक्त युवक अपने पैतृक घर समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के घटहो गांव से अपनी बहन के यहां नारेपुर गांव आया था और नारेपुर गांव अपनी बहन के घर से मिल कर अपने ननिहाल तेघड़ा जा रहा था. तेघड़ा जाने के दौरान बेगमसराय मोहनिया ढाला स्थित एनएच 28 पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे उक्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई.
पालिक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. बछवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल गया और आंखें नम हो गई. बताते चलें कि मृतक अपने पीछे मासूम एक लड़का और एक लड़की छोड़ गया है.