बरौनी. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच सुबह सात बजे से मेजबान बेगूसराय और पटना के बीच खेला गया. मैच में बेगूसराय की टीम उजला जर्सी एवं पटना की टीम ब्लू जर्सी में खेलने उतरी. दूसरे दिन के मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी, संजीव कुमार मुन्ना ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. कल की हार के बाद मेजबान बेगूसराय की टीम से खेलप्रेमियों का बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद पर आज फिर पानी फिर गया और पटना की टीम ने एकतरफा मुकाबला में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान बेगूसराय को 6-0 से हराया है. मैच में पटना टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 18 आरिफ खान ने मैच के 20 वां मिनट में पहला गोल, जर्सी नंबर 10 आरिफ सिद्धकी ने 26 वां मिनट में दूसरा गोल, जर्सी नंबर 17 विजय हेम्ब्रम ने 30 वां मिनट में तीसरा गोल, जर्सी नंबर 10 आरिफ सिद्धकी ने 39 वां मिनट में चौथा गोल, जर्सी नंबर 19 सहरेश कुमार ने 72 वां मिनट में पांचवां गोल एवं जर्सी नंबर 05 अमर ने 79 वां मिनट में अपनी टीम के लिए छठा गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलाया. पूरे मैच में मेजबान बेगूसराय की टीम बेबस होकर सिर्फ मैदान में दौड़ती नजर आयी. और पटना की टीम ने मेजबान बेगूसराय को 6-0 से हराया. वहीं पूरे मैच में नवीन कुमार उत्पल, दिनेश कुमार, मनीष कुमार एवं रौशन कुमार राय निर्णायक की भूमिका में निर्विवाद फैसला दिया. एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा तेघड़ा प्रखंड का यमुना भगत स्टेडियम मैदान का रख रखाव और सुविधा व्यवस्था को लेकर लगातार राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन करता आ रहा है. इसी का प्रतिफल है कि यमुना भगत स्टेडियम को सरकारी स्तर के बड़े-बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी कर रहा है. सभी मैच यमुना भगत स्टेडियम के खेले जायेंगे, 27 जून को खेला जायेगा फाइनल मुकाबला : 17 जून की सुबह सात बजे रोहतास और बीएसएसए (खेल प्राधिकरण पटना) टीम के बीच तो शाम चार बजे मेजबान बेगूसराय और पूर्णिया के बीच मैच खेला जायेगा. 18 जून की सुबह सात बजे से रोहतास और पटना के बीच तो शाम चार बजे से पूर्णिया और बीएसएसए (खेल प्राधिकरण पटना) टीम के बीच मैच खेला जायेगा. वहीं 19 जून को पुल ए का आखिरी मैच सुबह सात बजे से पटना और पूर्णिया के बीच तो शाम चार बजे से मेजबान बेगूसराय एवं बीएसएसए (खेल प्राधिकरण पटना) टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा. इसके बाद पुल बी की टीम का मैच खेला जायेगा और फिर सेमीफाइनल एवं 26 जून को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. सभी मैच यमुना भगत स्टेडियम में ही खेले जायेेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है