23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी पुलिस ने 10 किशोरियों को कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

ऑपरेशन नया सवेरा के तहत बखरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है.

बखरी. ऑपरेशन नया सवेरा के तहत बखरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना पुलिस, परिहारा थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार, महिला बल एवं रिज़र्व बलों की टीम ने 14 अगस्त की शाम विक्रम नदैल, आशा पोखर सलौना और इस्माइल नगर में अभियान चलाया. इस छापेमारी के दौरान आशा पोखर निवासी सिम्मी खातून उर्फ सिम्मी देवी के घर से पांच तथा रूबी देवी उर्फ रूबी खातून के घर से पांच नाबालिग लड़कियां बरामद की गयी. इस दौरान आर्केस्ट्रा व नाच-गान में अवैध संलिप्तता रखने वाले एक युवक को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पटना जिले के मौडी गांव निवासी राजेन्द्र सिंह के पुत्र कमल चौधरी उर्फ अमय सिंह के रूप में हुई. पूछताछ में उसने नाबालिग लड़कियों को विभिन्न जिलों से बहला-फुसलाकर लाने और उनसे अवैध कार्यक्रमों में नाच-गान कराने की बात स्वीकार की है. साथ ही,उसने एक ही आधार नंबर से अलग-अलग नाम पर दो आधार कार्ड बनवाने की बात भी कबूल किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं व बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बरामद नाबालिगों को परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि अन्य दोषियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel