16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा की सफलता के लिए जागरूकत रैली का आयोजन किया गया.

नावकोठी. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा की सफलता के लिए जागरूकत रैली का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन चौधरी, बीएचएम आनंद इश्वर, बीसीएम उषा कुमारी काउंसलर राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर पीएचसी से रवाना किया. डॉ चौधरी ने कहा कि परिवार समाज की सबसे छोटी इकाई है. परिवार जितना ही समुन्नत होगा, वह समाज उतना ही समुन्नत होगा. छोटा परिवार सुखी परिवार तभी होगा जब उसमें सदस्यों की संख्या कम होगी.छोटा परिवार होने से परिवार के सभी सदस्यों का उचित भरणपोषण, शिक्षा दीक्षा, वस्त्र, स्वास्थ्य आदि का सही तरीके से पूर्ति किया जा सकता है. परिवार को सीमित रखने के लिए परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक पीएचसी में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन होना है. इस पखवाड़ा का मुकम्मल लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद महिला एवं पुरूषों का बंध्याकरण तथा नसबंदी कराने का आह्वान किया है.सभी आशा एवं एएनएम पीएचसी के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को इस कार्यक्रम के संबंध में जागरूक कर इसे सफल बनाने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर एएनएम आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel