तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड संख्या चार एनएच 28 रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मृतक युवक वैशाली ट्रेन जो बरौनी से दिल्ली जा रही थी. उसके सामने आकर रेल की पटरी पर सो गया और ट्रेन की चपेट में आने के कारण इसकी मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तेघड़ा रेलवे पुलिस को दिया गया. रेल पुलिस ने कहा कि यह मामला तेघड़ा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के बाद का है इसलिए मामला सिविल पुलिस का है. जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस को सूचना दिया गया और तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के निर्देश पर एसआई रणवीर कुमार रंजन और नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक का उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है. मृतक उजाला शर्ट और ट्राउजर पहने हुए है और उसके दाएं हाथ में बाल और कच्चा धागा लगा हुआ है. मृतक के पास से कोई कागजात बरामद नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. इस कारण मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत बेगूसराय सदर अस्पताल स्थित शव गृह में 72 घंटे रखा जाएगा. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार प्रशासनिक व्यवस्था से किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

