तेघड़ा. थाना क्षेत्र में ठनका की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा नगर परिषद बदलपुरा बांध के पास की बत्तीस जा रही है. मृतक महिला की पहचान बदलपुरा निवासी लगभग 75 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक महिला के पुत्र ने बताया शुक्रवार की शाम उसकी मां शौच के लिए बाहर गई थी. जिसके बाद गर्जना के साथ बारिश भी हुई थी. काफी देर तक वृद्ध मां के घर नहीं आने पर उसकी खोजबीन किया तो पता चला खेत के पास बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी जिसके शरीर पर जख्म के निशान थे. शनिवार को स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दिया. जिसके बाद मृतक महिला के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. तेघड़ा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

