प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बेगूसराय. डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कारगिल विजय सभा भवन से किया गया. जहां डीएम तुषार सिंगला समेत संबंधित पदाधिकारी ने भाग लिया. लाइव प्रसारण के पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के लिये टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. विकास शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता होगी एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना प्रमुख लक्ष्य होगा. शिविर के आयोजन के पूर्व में सभी विभागों के कार्यालय प्रधान अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लिये ऑफलाइन, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उनका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व कर लेंगे.
छूटे हुए लाभुक से शिविर में आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं तथा यथासंभव ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है. शिविर एवं उसके पूर्व राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड/ स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केन्द्र, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली मनरेगा जॉब कार्ड आदि योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को लाभान्वित किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है