16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान कल

पंचायत उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रघुनाथपुर बरारी पंचायत का ग्राम कचहरी सरपंच के अलावे संदलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्राम पंचायत सदस्य और सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाये गये कुल 13 मतदान केंद्रों का मतदान कर्मी ने सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में योगदान किया है.

साहेबपुरकमाल. पंचायत उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रघुनाथपुर बरारी पंचायत का ग्राम कचहरी सरपंच के अलावे संदलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्राम पंचायत सदस्य और सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाये गये कुल 13 मतदान केंद्रों का मतदान कर्मी ने सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में योगदान किया है. उप चुनाव के लिए मतदाता सूची का विखंडन कर लिया गया है. मतदान कर्मियों को इवीएम, मतदाता सूची सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. रघुनाथपुर बरारी पँचायत में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि जबकि सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए दो और संदलपुर पंचायत का वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद के लिए भी दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 09 जुलाई को मतदान और 11 जुलाई को मतगणना होगी. वहीं नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत में उपचुनाव होगा. यहां ग्राम कचहरी के सरपंच तथा वार्ड नंबर चार के ग्राम कचहरी सदस्य पद पर चुनाव होना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि हसनपुर बागर में कुल पंद्रह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 8338 हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर पश्चिम भाग में 560मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 56 पर 602 मतदाता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर पूर्वी भाग पर 669 मतदाता, मिन्नत क्लब हसनपुर बागर स्थित मतदान केन्द्र पर 654 मतदाता, मदर सतुल फलाह मदरसा पर 579 मतदाता, मदरसा हसनपुर बागर स्थित मतदान केन्द्र पर 615 मतदाता, हरिजन प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर 719 मतदाता, प्राथमिक विद्यालय नाथबागर पर 578 मतदाता, सामुदायिक भवन धोबी टोला पर 620, प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा पूर्वी भाग के मतदान केन्द्र 771 मतदाता, प्राथमिक विद्यालय इसफा में 617मतदाता, सामुदायिक चौपाल चकमुजफ्फर तांती टोला 399 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.वहीं स्वास्थ्य भवन चकमुजफ्फर स्थित मतदान केन्द्र पर 296 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर में दो मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसके मध्य भाग में 370मतदाता तथा पश्चिम भाग स्थित मतदान केन्द्र पर 289 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 09 जुलाई को करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel