बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री ने मटिहानी प्रखंड के खोरमपुर घाट से नाव के माध्यम से शाम्हो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बाढ़ प्रभावित पंचायतों का जायजा लिया गया. उन्होंने शाम्हो प्रखंड अंतर्गत बिजुलिया, सरलाही, अकबरपुर बरारी समेत अन्य गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. डीएम ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अंचल अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था करने की निर्देश दिया ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही सूखा राशन, पॉलीथिन शीट, पशुओं के लिये चारा, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. आमलोगों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया, जिस पर डीएम द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी को अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, साथ ही लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की. इस पर डीएम तुषार सिंगला, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी बेगूसराय, अंचल अधिकारी शाम्हो समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

