वहीं दामोदरपुर गांव स्थित बीरेंद्र दास के दरवाजे पर भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलना यादव के अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाया गया. जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. इस अवसर पर भाकपा नेता अशोक राय ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चल कर देश में समतामूलक समाज बनाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. ऊक्त मौके पर अर्जुन दास, सुमित कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामप्रकाश पासवान, अर्जुन पासवान, बचनदेव साव, मो शकील अहमद, शाखा मंत्री उचित तांती सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा के अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनाया गया. जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. ऊक्त मौके पर राजद कार्यकर्ता पूर्व मुखिया जाहिद अफसर, अंबेडकर कुमार पासवान, अभिषेक यादव, मंटुस यादव, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, सुखदेव राय सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है