28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भगवानपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मनाया आंबेडकर जयंती

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भगवानपुर गांव स्थित दिनेश पासवान के आवासीय परिसर में भारत के संविधान निर्माता भारत-रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भगवानपुर गांव स्थित दिनेश पासवान के आवासीय परिसर में भारत के संविधान निर्माता भारत-रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि बाबा साहब हमलोगों के धरोहर हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज में व्याप्त जातिवाद, उससे उत्पन्न भेदभाव के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते हुए सामाजिक न्याय को स्थापित किए. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम स्वार्थ साह, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, मो युनीश, उमेश दास, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, दिनेश पासवान, मनोज राम, अजय सिंह, राम प्रकाश साह, रामाशीष सहनी, सिंटु कुशवाहा, दलित सेल के अध्यक्ष करण राम, उप मुखिया लक्ष्मण कुमार राय, अजय कुमार, राजेंद्र पासवान, बिपिन महतो, विनोद महतो, गुरुदेव साह, पूर्व मुखिया राम बाबू तांती, राम आह्लाद चौधरी, चिंटू महतो सहित दर्जनों लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचारों को व्यक्त किया.

वहीं दामोदरपुर गांव स्थित बीरेंद्र दास के दरवाजे पर भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलना यादव के अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाया गया. जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. इस अवसर पर भाकपा नेता अशोक राय ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चल कर देश में समतामूलक समाज बनाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. ऊक्त मौके पर अर्जुन दास, सुमित कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामप्रकाश पासवान, अर्जुन पासवान, बचनदेव साव, मो शकील अहमद, शाखा मंत्री उचित तांती सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा के अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनाया गया. जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. ऊक्त मौके पर राजद कार्यकर्ता पूर्व मुखिया जाहिद अफसर, अंबेडकर कुमार पासवान, अभिषेक यादव, मंटुस यादव, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, सुखदेव राय सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel