बेगूसराय. विश्व मानवतावादी दिवस के अवसर पर बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति, परिधि भारती, नोवा इंडिया एवं बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की ओर से भारत समेत दुनिया के सभी हिस्सों में सक्रिय मानवतावादी कार्यकर्ताओं, नेताओं, राहत कर्मियों और बचावकर्मियों को आदरपूर्वक उनकी महती योगदान के लिए याद किया गया. इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए इ कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज का यह दिन निश्चय ही अपने देश भर में सक्रिय राहत, बचाव कर्मियों, सरकारी गैर सरकारी कर्मियों के साथ-साथ उन तमाम मानवतावादी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिवस है जो अपने देश में विगत एक वर्षों के बीच मानवीय भूल, प्राकृतिक आपदाओं की पीड़ा से प्रभावित परिवारों के बीच जाकर आपदाओं में फंसे व्यक्तियों परिवारों की सहायता के लिए आगे आए हैं. हम आज आधी दुनिया में हो रहे सीमाओं के कारण युद्ध और गोरिल्ला वार के कारण प्रभावित नागरिकों खासकर बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारी से ग्रसित लोगों के बीच दुनिया भर के राहत और बचाव कर्मियों द्वारा जो अकल्पनीय प्रयास ,मानवीय प्रयास, मानवता को बचाने के लिए आपदाओं से प्रभावित मानसिक पीड़ा ,ट्रॉमा के शिकार अपंग हुए लोग और बीमार लोगों की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने में सक्रिय मानसिक स्वास्थ्य कर्मियों के अमूल्य योगदान कि हम सराहना करते हैं. इस कड़ी में मानवतावादी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां तक की अपनी जान देकर घायल होकर भी अपनी जवाबदेही को पूरी शिद्दत से निभाते रहे वैसे अपने दुनिया भर के सभी साथियों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. परिधि भारती की सचिव पिंकी कुमारी ने कहा कि मानवता को जिंदा रखने के लिए जो साथी घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. साथ ही आपदा और युद्ध से प्रभावित लोगों की जिंदगी फिर से बहाल हो पटरी पर आए इसकी कामना करती हूं. इस अवसर पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

