10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में खोदावंदपुर के युवक की हुई मौत

पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसा में खोदावंदपुर के एक अधेड़ की मौत हो गयी.

खोदावंदपुर. पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसा में खोदावंदपुर के एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक अधेड़ की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 निवासी राजाराम महतो के 45 वर्षीय पुत्र आशीष चौहान ऊर्फ अशेश्वर के रूप में की गयी. शुक्रवार को एम्बुलेंस से मृतक का शव कोलकत्ता से बरियारपुर पश्चिमी गांव लाया गया तो पूरे गांव में चीख पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष चौहान विगत 26 अगस्त की संध्या अपनी स्कूटी से डेरा लौट रहा था. रास्ते में सकरेल धुलागढ़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे हावड़ा के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान 27 अगस्त की शाम उसने अपना दम तोड़ दिया. उसके बाद 28 अगस्त को सकरेल पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया. 29 अगस्त की सुबह एम्बुलेंस से शव को बरियारपुर पश्चिमी गांव लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार आशीष चौहान अपने परिवार के साथ करीब 20 वर्षो से पश्चिम बंगाल में रह रहा था और वह वहां लेबर कंस्ट्रकशन का काम करता था. शुक्रवार को हावड़ा से आशीष की शव खोदावंदपुर पहुंचते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गया. अपने पति के वियोग में उसकी पत्नी मुन्नी देवी व वृद्ध मां लुसो देवी छाती पीट पीटकर रो रही थी. मृतक के बड़े पुत्र लालो कुमार व अजय कुमार एवं पुत्री पूनम कुमारी व सोनम कुमारी ने अपने पिता के असामयिक मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी. तथा उसके छोटा भाई रोहित चौहान सहित अन्य ग्रामीणों व परिजनों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. शव का अंतिम दाह संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र लालो कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel