22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल पुलिस ने युवक का सड़ा-गला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

बछवाड़ा रेल थाना क्षेत्र के विद्यापति धाम स्टेशन के समीप रविवार की शाम रेल पुलिस ने झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया है.

बछवाड़ा. बछवाड़ा रेल थाना क्षेत्र के विद्यापति धाम स्टेशन के समीप रविवार की शाम रेल पुलिस ने झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी मनोहर शर्मा करीब 32 वर्षीय पुत्र टुनटुन शर्मा के रूप में की गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से स्टेशन के पुराने भवन के पूरब झाड़ी से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा. जब स्थानीय लोगों ने दुगंध को देखते हुए झड़ी में जाकर देखा तो एक युवक का शव सड़ी गली अवस्था में शव रखा हुआ था. लोगो ने आशंका जतायी कि कहीं अलग हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास की झाड़ी में फेंक दिया गया है. शव होने की सूचना ग्रामीणों ने रेल कर्मी को दिया. रेल कर्मी के द्वारा सूचना रेल पुलिस को दिया गया. बछवाड़ा रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में कर मृतक की शिनाख्त में जुट गयी. बछवाड़ा रेल थानाध्यक्ष विशम्भर मांझी ने बताया कि मृतक का शव तीन चार दिन पहले का प्रतीत हो रहा था. मृतक के मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मारपीट के आरोपित को भेजा गया जेल वीरपर. स्थानीय थाने की पुलिस ने मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस अबर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के तीनकोना गांव निवासी मो तैयव के पुत्र मो जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त अभियुक्त पर स्थानीय थाना में काण्ड संख्या 67/25 दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel