बीहट. जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र के एनएच-31स्थित फर्टिलाइजर टाउनशिप गेट नंबर-2 के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक व्यक्ति बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था. रात्रि गश्ती के क्रम में जीरोमाइल ओपी की गश्ती टीम ने उसे तत्काल बरौनी अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार उसके पास से एक मोबाइल और आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड के अनुसार समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन निवासी विभूति प्रसाद सिंह के 37 वर्षीय पुत्र रामकिशोर कुमार के रूप में पहचान की गयी है. वहीं उसके मोबाइल से परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी. सूचना के बाद पहुंचे उसके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी में भर्ती करा दिया. उसके पिता ने बताया कि मेरा लड़का होटल मैनेजर का कार्य करता करता है. कल रात में हजारीबाग से बरौनी के लिए ट्रेन पकड़ कर बरौनी स्टेशन उतरा और वहां से गाड़ी पकड़ के अपने घर के लिए चला. इसी दौरान बीच रास्ते में ही किसी ने बेहोश करके सड़क किनारे फेंक दिया गया. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उसे अभी अभी तक होश नहीं आया है. वहीं जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

