10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटिहानी में करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत

मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी गांव में शनिवार की रात बिजली के 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मटिहानी पंचायत एक वार्ड नंबर 10 निवासी रामप्रवेश ठाकुर की 45 वर्षीय पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी.

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी गांव में शनिवार की रात बिजली के 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मटिहानी पंचायत एक वार्ड नंबर 10 निवासी रामप्रवेश ठाकुर की 45 वर्षीय पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी. रामप्रवेश ठाकुर की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट तार गुजर रहा था. अचानक बिजली की तार टूट कर नीचे गिर गया. रामप्रवेश ठाकुर की पत्नी पूनम देवी घर से जो ही बाहर निकाली बिजली की तार में सट गयी. जिससे उक्त महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने जब तक दौरा तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं इलाके में मातम का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की. सथानीय लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के चलते आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है. मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उक्त महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, सहित अन्य ग्रामीण देखने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel