10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रविवार की सुबह गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गंगाब्रिज कॉलोनी में एक छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

बरौनी. रविवार की सुबह गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गंगाब्रिज कॉलोनी में एक छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल की सूचना गढ़हरा थाना पुलिस की दी गई. मृतक युवक की पहचान गंगाब्रिज काॅलोनी क्वार्टर संख्या 56 बी निवासी मालगाड़ी गार्ड संतोष कुमार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में किया गया है. वहीं गढ़हरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह में जब रोने चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोग भी क्वार्टर पहुंचे तो पता चला कि सत्यम ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक परिजन सत्यम को सुबह लगभग सात बजे के आसपास गढ़हरा उपमंडलीय स्थानीय रेलवे हॉस्पिटल लेकर गए थे. चिकित्सक ने गढ़हरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी और चिकित्सक डॉ कमल कुमार भगत ने प्राथमिक जांच उपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया. डॉ भगत ने बताया कि गले में बहुत तेज जकड़न थी और किशोर की मौत लगभग तीन से चार घंटा पहले यानी एक दो बजे देर रात ही हो गई थी. बताया जाता है कि मृतक को एक बहन है जिसकी शादी बरौनी प्रखंड अंतर्गत गंगाप्रसाद में हो चुकी है. शनिवार की रात मृतक युवक के घर सगे संबंधी भी आये हुए थे में घर का माहौल सामान्य था. सभी भोजन करने के बाद सोने चले गये. मृतक युवक भी अपने कमरे में सोने चला गया. जब सुबह घर के लोग उठे तो माहौल गमगीन था. सत्यम दो भाई में बड़ा था. वहीं गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel