गढ़पुरा. नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा परिसर में रविवार को पंचायत स्वछता पर्यवेक्षक का जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हरिवंश कुमार सिंह ने किया. बैठक के दौरान मुख्य रूप से पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षकों को स्थाई करने, पर्यवेक्षक का मानदेय बीस हजार एवं स्वच्छता कर्मियों का मानदेय दस हजार रुपया करने, पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों का आकस्मिक निधन पर पांच लाख रूपये का मुआवजा देने का मांग किया गया. जिलाध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग सरकार से अपने हक और अधिकार के लिए जिला कमिटी का गठन कर लिये हैं. अब धीरे-धीरे इस लड़ाई को धार दिया जायेगा और जबतक हमारी मांग पूरी नही होगी हमलोग आंदोलन करेंगे. कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि हमलोग जो काम कर चुके हैं उसका मानदेय भी नही दिया जा रहा है. मुखिया के द्वारा हमलोगों को परेशान किया जाता है. बैठक के उपरांत जिला कमिटी का भी गठन किया गया जिसमें हरिवंश कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष, रामरक्षी ठाकुर को जिला सचिव, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, उप सचिव प्रेम चंद्र झा, मिडिया प्रभारी अर्जुन कुमार एवं प्रवक्ता पूजा कुमारी को बनाया गया है. बैठक के दौरान पवन कुमार, नितेश कुमार, चंद्र मौली पासवान, फिरोज आलम, रणधीर कुमार, अर्जुन कुमार समेत जिलेभर के विभिन्न प्रखंड के पंचायत पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

