तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह बाढ़ के पानी में डुबने से एक मासूम बच्ची का मौत हो गया. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अधारपुर पंचायत के विनलपुर अजगबर विंदटोली ताजपुर वार्ड 07 की बतायी जा रही है. मृतक मासूम बच्ची की पहचान ब्लेक सहनी की चार वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. घटना के संबंध में स्थानीय रंजीत कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण गंगा नदी के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है. इस कारण पीड़ित परिवार अपनी झोपड़ीनुमा मकान से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए समान लेकर बांध पर रख रहे थे. इसी क्रम में अंशु कुमारी पिता-माता के पीछे चल दी. जिसका पता माता-पिता को नहीं था. समान बांध पर रखकर जब मृतक मासूम बच्ची के माता-पिता वापस सामान और बच्ची को लेने वापस आ रहे थे तो रास्ते के जमा पानी में बच्ची को तैरता देखा. जबतक बच्ची को उठाकर माता-पिता कुछ कर पाते उसकी जान जा चुकी थी. घटना के बाद मृतक के माता-पाता का रो रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में इस क्षेत्र में किसी प्रकार का सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था है. हंगामा कर रहे लोगों की सूचना पर तेघड़ा सीओ रवि रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और बाढ़ राहत कार्य एवं नाव की व्यवस्था अविलंब किये जाने का बात कहा. साथ सीओ ने मृतक परिजन को कानूनी औपचारिकता उपरांत सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. लोगों ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही के कारण एक दिन में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो बच्चियों की जान जा चुकी है. जो काफी संवेदनशील मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

