बरौनी तीन पंचायत के बरियारपुर गांव में हुई घटना
Advertisement
नशे में धुत दो मनचले घर में घुसे, लोगों ने की पिटाई
बरौनी तीन पंचायत के बरियारपुर गांव में हुई घटना तेघड़ा पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी तीन पंचायत के बरियारपुर गांव में शुक्रवार को रात में ताड़ी के नशे में धुत्त दो शातिर मनचले छेड़खानी की नीयत से महादलित के घर में घुस गये. रात में […]
तेघड़ा पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी तीन पंचायत के बरियारपुर गांव में शुक्रवार को रात में ताड़ी के नशे में धुत्त दो शातिर मनचले छेड़खानी की नीयत से महादलित के घर में घुस गये. रात में अनजान पुरुष को घर में देख कर महादलित परिवार की महिलाओं ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. महिलाओं का शोर-शराबा सुनकर घर के सभी सदस्य जग गये. आक्रोशित लोगों ने दोनों बदमाशों को हाथ-पैर बांध कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
बाद में ग्रामीणों की सूचना पर तेघड़ा पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया. तेघड़ा थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. तेघड़ा के थाना अध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि रात में बरौनी बरियारपुर गांव में दो शातिर बदमाश महिला से छेड़खानी की नीयत से महादलित के घर में घुस गये.
गिरफ्तार आरोपित की पहचान सिंघौल बेगूसराय निवासी चंदन कुमार तथा शेखपुरा निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश पेशा से ट्रक का ड्राइवर है. बरौनी बरियारपुर गांव में वह किसी रिश्तेदार के यहां आया था. पीड़ित परिवार ने लिखित रूप से तेघड़ा थाने में शिकायत नहीं की है.घटना के संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement