विरोध . शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
Advertisement
बीहट नगर पर्षद कार्यालय का घेराव
विरोध . शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने किया घेराव छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी वार्ता में मुख्य पार्षद ने दिया आश्वासन जमीन मालिकों से बात कर उचित रास्ता निकालने की बात कही बरौनी : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एआइएसएफ बरौनी अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की शैक्षणिक […]
छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी
वार्ता में मुख्य पार्षद ने दिया आश्वासन
जमीन मालिकों से बात कर उचित रास्ता निकालने की बात कही
बरौनी : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एआइएसएफ बरौनी अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तथा मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह का कार्यालय परिसर में घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
छात्रों ने कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद के समक्ष वार्ता के दौरान महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के मुख्य द्वार का निर्माण,आरसीएसएस कॉलेज के रास्ते का प्रबंध,वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू करने,जन्म प्रमाणपत्र समय पर निर्गत करने समेत अन्य कई समस्याओं के समाधान की मांग की.वार्ता के बाद मुख्य पार्षद ने कहा कि महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य सात दिनों के भीतर शुरू हो जायेगा.
आरसीएसएस काॅलेज के रास्ते के लिए जमीन मालिकों से बात कर उचित रास्ता निकाला जायेगा. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यथाशीघ्र बालिका उच्च विद्यालय बीहट में इंटर की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग को पत्राचार किया जायेगा. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया कि जन्म प्रमाणपत्र को समय से निर्गत करने तथा स्कूल-कॉलेजों में शौचालय की समस्याओं को अविलंब दूर करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा.जबकि एआइएसएफ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी तथा मुख्य पार्षद के उदासीन व लापरवाही की वजह से बीहट में शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त है.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर के विकास कार्यों को छोड़कर अवैध उगाही में लिप्त हैं. छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा हमारे संघर्षों का परिणाम है कि महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू हुई लेकिन नगर परिषद बीहट के द्वारा अब तक शिक्षक का नियोजन नहीं होने की वजह से ढाई सौ छात्रों का भविष्य अंधकारमय है.एआइएसएफ के अंचल मंत्री साकेत कुमार,प्रखंड अध्यक्ष सदरे आलम, उपाध्यक्ष इशु सौरभ, इशु वत्स,सह सचिव कैसर रेहान,अंकित सिंह, शादाब, धर्मेंद्र, रहमान, आलोक, सौरभ,मन्नू आदि ने कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement