बेगूसराय : सीटू से जुड़े बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बेगूसराय जिला इकाई की बैठक गांधी स्टेडियम में रूबी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन वीणा देवी एवं मंचुन देवी ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में रूबी कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का डपोरशंखी नारा देने वाला केंद्र और राज्य सरकार के राज में कामकाजी महिला सबसे अधिक शोषण की शिकार हो रही हैं. सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि काम लेकर न्यूनतम मजदूरी से वंचित करने की साजिश सरकार कर रही है.
आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है. आशा कार्यकर्ता अपने हक-हकुक के लिए आंदोलन तेज करेंगी. इस कड़ी में 11 अप्रैल को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एवं 13 अप्रैल को राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसमें बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया. बैठक में खेमयू अध्यक्ष रामविलास सिंह, निर्मला कुमारी, ललिता कुमारी, मीटू कुमारी, शांति कुमारी, गौतम कुमारी आदि उपस्थित थे.