20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में चली गोली दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चमथा दियारे के गोप टोल में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चमथा गोपटोल निवासी रामकरण राय का पुत्र मनोज राय व श्रवण राय देर रात अपने जमीन में मिट्टी को […]

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चमथा दियारे के गोप टोल में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चमथा गोपटोल निवासी रामकरण राय का पुत्र मनोज राय व श्रवण राय देर रात अपने जमीन में मिट्टी को कुदाल से बराबर कर रहे थे. इसी बीच गांव के ही उमाशंकर राय एवं पप्पू राय मिट्टी कटाई का विरोध करने पहुंच गये. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया.

बाद में दोनों तरफ से स्थिति बिगड़ने लगी. इसी क्रम में गोली बारी होने लगी. गोलीबारी में पप्पू राय व उमाशंकर राय दोनों घायल हो गये हैं. गोली लगने पर स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भरती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थाना प्रभारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में तनाव व दहशत का माहौल है. पुलिस गोली चलाने वाले अपराधियों की खोज में जुट गयी है. बछवाड़ा पुलिस ने दावा किया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर उसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें