17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के प्रति गंभीर होने की जरूरत

अनदेखी. जिले में कई बैंक लूट की घटनाओं का खुलासा करने में विफल रही है पुलिस बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार बैंकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर हो गयी है.सरकार ने बैंकों को सुरक्षा को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी लेकिन सुरक्षा को लेकर बैंक खुद प्लानिंग […]

अनदेखी. जिले में कई बैंक लूट की घटनाओं का खुलासा करने में विफल रही है पुलिस

बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार बैंकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर हो गयी है.सरकार ने बैंकों को सुरक्षा को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी लेकिन सुरक्षा को लेकर बैंक खुद प्लानिंग तैयार करें. सरकार के द्वारा विभिन्न बैंकों में सीसीटीवी दुरुस्त करते हुए वार्निंग अलार्म को भी चौकस करने का निर्देश दिया .
सरकार भले ही बैंकों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है लेकिन सच्चाई यह है जिले में अभी भी बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. सुरक्षा व अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करायी जा सकी है. बाढ़ जैसे भीषण बैंक लूटकांड की घटना से बेगूसराय में भी इनकार नहीं किया जा सकता है. आज तक कुछ प्रमुख बैंक अपनी सुरक्षा के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठा पायी है. नतीजा है कि अपराधियों की नजर हमेशा बैंकों पर न सिर्फ लगी रहती है वरन लगातार बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन एवं बैंक को खुली चुनौती देते रहे हैं.
एसबीआइ मुख्य ब्रांच के साथ-साथ अन्य ब्रांचों व एटीएम में सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सतर्कता बरतती है. बैंक आने-जाने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रखी जाती है. जिन बैंकों से कैश का आदान-प्रदान होता है उसके साथ भी बिहार पुलिस,बीएमपी समेत अन्य जवान तैनात रहते हैं.सभी बैंकों में सीसीटीवी के अलावा टाइम लॉक व अन्य सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. अभी निर्णय लिया गया हैं ब्रांच के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का ताकि बैंक तक आने वाले प्रत्येक लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके.
दिव्यांशु रंजन,आर एम,बेगूसराय क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय,भारतीय स्टेट बैंक
बैंकों में ठीक से काम नहीं कर रहा है सीसीटीवी :जिले में कार्यरत महत्वपूर्ण बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक ,बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य बैंकों के द्वारा अपने-अपने बैंकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि कई बैंकों में सीसीटीवी कैमरा मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.
बैंक की सुरक्षा पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहती है. समय-समय पर बैंकों का निरीक्षण भी किया जाता है. बैंकों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है. बैंक के आस-पास भी पुलिस की टीम हमेशा चौंकस रहती है ताकि अपराधी किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने में सफल न हो सके.
रंजीत कुमार मिश्र,एसपी,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें